Sikho Kamao Yojana – मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना सीखें हुनर, बढ़ाएँ रोजगार

Sikho Kamao Yojana: मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओ के लिए शुरू की गयी है। जिसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुरू की गई। योजना का आरम्भ 22 अगस्त, 2023 की गई। इस योजना के तहत बेरोजगार युवा को काम और बिज़नेस की तालीम दी जाएगी। यह तालीम के दौरान आवेदक को सरकार द्वारा निर्धारित की गई रकम के अनुसार रकम स्टाइपेंड के रूप में दी जाएगी। यह योजना मध्य प्रदेश के युवा के लिए बहुत फायदेमंद है। यह योजना की पूरी जानकारी के लिए हमारा यह लेख पूरा पढ़े। जिसमे योजना के लगती सभी माहिती दी गयी है।

Sikho Kamao Yojana - मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना क्या है ?

योजना मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई है। जिसमे सरकार बेरोजगार युवा को बिज़नेस और व्यावसायिक काम करने की तालीम दी जाएगी। यह योजना में आवेदक तालीम के बाद जॉब भी मिल सकेगी और बिज़नेस भी शुरू कर सकेंगे। Sikho Kamao Yojana तहत युवाओं को काम सिखाने के बदले 8 से 10 हज़ार रुपए स्टाइपेंड के रूप में दिये जाएंगे। तालीम के बाद इस योजना के तहत कौशल विकास रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा स्‍टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग द्वारा एक प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत युवा अपने पैरो पे कड़ा हो सकेगा जिस से उसकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। सरकार द्वारा 703 कार्य क्षेत्रों का उल्लेख किया गया है। योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले युवा को रजिस्ट्रेशन(आवेदन) करना होगा। जिसकी माहिती लास्ट में दी गयी है।

Sikho Kamao Yojana का उदेशय

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना का मुख्य लक्ष्य मध्य प्रदेश सरकार राज्य कौशल विकास और रोजगार निर्माण बोर्ड (एमपीएसएसडीईजीबी) के सहयोग से युवाओं को रोजगार के लिए तैयार करने के लिए प्रशिक्षित करना है। इस योजना से युवाओ को रोजगार मिलेगा। मध्यप्रदेश में सरकार द्वारा 1 वर्ष में 1 लाख युवा को तालीम देना चाहती है। इस योजना के तहत युवा तालीम के बाद सबंधित कार्यक्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकता है। इस से युवा अपना खुद का बिज़नेस और अछि जॉब कर पाएंगे। यह योजना से अलग अलग उद्योग और क्षेत्रों में युवा को तालीम देके काबिल बनाना है।

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के लाभ (Benifits)

  • यह योजना से युवा रोजगार प्राप्त कर सकता है।
  • योजना के तहत युवा को 8000 से 10,000 तक रूपए स्टिपेन्ड दिया जायेगे।
  • Seekho Kamao yojna के तहत युवा को विविध उद्योगों के बारे में तालीम मिलेगी।
  • यह योजना के बाद युवा खुद का बिज़नेस कर सकता है।
  • कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड द्वारा स्‍टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र मिलेगा।

Sikho Kamao Yojana की पात्रता और शर्ते

  • युवा मध्य प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक 18 से 29 के बिच का होना चाहिए।
  • आवेदक की शैक्षणिक योग्यता 12वीं/आईटीआई उत्तीर्ण या उससे उच्च होनी चाहिए।

Free Silai Machine Yojana – फ्री सिलाई मशीन योजना

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना के कोर्स लिस्ट

कोर्स लिस्ट कोर्स लिस्ट
इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स इंजीनियरिंग
मैनेजमेंट होटल मैनेजमेंट
मैकेनिकल सिविल
सेवा क्षेत्र मार्केटिंग क्षेत्र
अस्‍पताल बीमा
रेलवे टूरिज्‍म व ट्रेवल
आईटीआईटी चार्टर्ड एकाउंटेंट
बैंकिंग लेखा
सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट क्ष्रेत्र उद्योग
मैकेनिक सुईंग मशीन मैकेनिक रेडियो एंड टीवी
पीएलसी ऑपरेटर एंग्रेवर फोटोग्राफर

Sikho Kamao Yojana के आवश्यक दस्तावेज

  • फोटो
  • आधार कार्ड
  • समग्र आईडी।
  • मोबाइल नंबर
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • वोटर कार्ड/पैन कार्ड/राशन कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • बैंक खाते की जानकारी
  • 12वीं/ ITI/डिपलोमा/ ग्रेजुएशन/पोस्‍ट ग्रेजुएशन अंकसूची

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पंजीयन

  • आवेदक को Seekho Kamao yojna के आवेदन के लिए https://mmsky.mp.gov.in/ अधिकारी वेबसाइट पे जाना होगा।
  • उसके बाद आवेदक को “अभ्यर्थी पंजीयन” क्लिक करना होगा।
  • फिर, एक न्य पेज खुल जायेगा जिसमे चेक बॉक्‍स पर क्लिक करने के बाद आगे बढ़े बटन पर क्लिक करना होगा।
  • बादमे, आवेदक की समग्र आईडी और कॅप्टचा डालना होगा।
  • फिर मोबाइल पे otp आएगा उसको डालना है।
  • अब आवेदन का फॉर्म खुल जायेगा जिसे पूरा भर लेना है। जिसमे email और whatapp no जरूर डालना है।
  • फिर चेकबॉक्स को चेक कर के सबमिट दबाना है।
  • अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर username और password र्भेजा जाएगा और उनसे आपको लॉगिन करना है।
  • आपको आपकी एजुकेशन डिटेल्‍स भरनी होगी और ट्रेनिंग कोर्स और स्‍थान की डिटेल्‍स भरनी होगी।
  • उसके बाद आपका पंजीयन प्रकिया पूर्ण हो जाएगी।

Sikho Kamao Yojana dates

  • 15 जून 2023 से ट्रेनिंग देने वाले संस्‍थानों का पंंजीयन शुरु होगा।
  • 25 जून 2023 से युवाओं का रजिस्‍ट्रेशन शुरु होंंगे।
  • 15 जुलाई 2023 से युवाओं के प्‍लेसमेंट किए जाएंगे।
  • 31 जुलाई 2023 सरकार और ट्रेनिंग देने वाले संस्‍थानों के बीच कॉन्‍ट्रेक्‍ट किया जाएगा।
  • 1 अगस्‍त 2023 से युवा प्रशिक्षण देना शुरु किया जाएगा।
  • 1 सितंबर 2023 से युवाओं को राशि (स्टायपेण्ड) का वितरण राज्य शाशन द्वारा किया जाएगा।
FAQs
1. मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना से क्या लाभ है?

Ans. यह योजना से युवा रोजगार प्राप्त कर सकता है और योजना के तहत युवा को 8000 से 10,000 तक रूपए स्टिपेन्ड दिया जायेगे।

2. Seekho Kamao yojna में अप्लाई कैसे करें?

Ans. ऑनलाइन आवेदन करना होगा जिसके लिए https://mmsky.mp.gov.in/ अधिकारी वेबसाइट पे जाना होगा।

3. सीखो कमाओ योजना में उम्र कितनी है?

Ans. आवेदक 18 से 29 के बिच का होना चाहिए।

इस लेख में हमने आपको मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की माहिती दी की, कैसे युवा योजना के तहत तालीम लेके सबंधित संस्था में रोजगार प्राप्त कर सकता है। यह लेख का रेफरन्स apniyojana.com इस वेबसाइट से लिया है।